एमडीएम में भर्ती कोरोना वायरस के दाेनाें संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आई

एमडीएम अस्पताल की सुपरस्पेशियलिटी विंग में आइसोलेट किए हुए कोरोना वाइरस के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। यानी दोनों मरीजों को कोरोना वायरस से कोई खतरा नहीं है। अब वायरस की गाइडलाइन के अनुसार दोनों मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा। बुधवार शाम 6:42 बजे दोनों ही मरीज स्वयं खासी-जुकाम, गले में दर्द की शिकायत लेकर एमडीएम अस्पताल पहुंचे थे। बातचीत में चीन से लौटने की जानकारी मिलते ही दोनों को सुपरस्पेशियलिटी विंग में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। वार्ड के बाहर पुलिस भी तैनात कर दी गई। देर रात मरीजों के सैंपल लेकर जयपुर एसएमएस भेजे गए। अब दाेनाें की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सभी ने राहत महसूस की है। 



जिम्मेदार बात करने से ही बचते रहे
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एसएस राठौड़ से बात की तो वे बोले- इस बारे में कोई नॉलेज नहीं है। एमडीएमएच अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी ने फोन नहीं उठाया। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने कहा कि सर्वे आदि काम नहीं किया। बाकी सभी जानकारी स्टेट के अधिकारी देंगे, यही गाइडलाइन है।



सेफ्टी ध्यान में रख चिह्नित किए आइसोलेशन वार्ड
चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सभी सेफ्टी मेजर लेकर मेडिकल कॉलेजों में आइसोलेशन वार्ड चिह्नित किए गए हैं। उसी के अनुरूप मरीजों को भर्ती किया गया है। बतौर हेल्थ सेक्रेट्री मेरी जिम्मेदारी भी है कि सभी सेफ्टी मेजर गाइडलाइन के अनुसार लिए जाएं। जोधपुर में भर्ती मरीजों के सैंपल जयपुर एसएमएस में आए हैं, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।



लोगों को जागरूक करने को एम्स में आज पब्लिक लेक्चर
‘कोरोना वाइरस क्या है व कैसे बचें’ विषय पर एम्स में शुक्रवार शाम 4 से 5 बजे तक पब्लिक लेक्चर हाेगा। पल्मोनरी मेडिसन विभाग के अतिरिक्त प्रो. डाॅ. नवीन दत्त ने बताया कि इस बीमारी के बारे में कोई ज्यादा नहीं जानता है। एम्स जोधपुर आमजन में जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम कर रहा है।
 


mdm jodhpur के लिए इमेज नतीजे