दिन के साथ रात में भी सर्दी के तेवर ढीले हुए, जयपुर में 16 डिग्री के साथ प्रदेश में सबसे गर्म रही रात

राजस्थान में रात का तापमान भी बढ़ने लगा है। बीती रात जयपुर का तापमान 16.2 डिग्री रहा जो प्रदेश में सर्वाधिक था। गंगानगर में तापमान 13.4 डिग्री रहा। सीकर जिले के फतेहपुर में बीती रात तापमान 4.4 डिग्री रहा। यहां रातें अभी भी सर्द हैं।


राज्य में दो-तीन जगहों को छोड़कर कहीं भी तापमान 10 डिग्री से कम नहीं है। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से रात के तापमान में फिर 3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। अब दिन में गर्मी का अहसास होने लगा है। गुरुवार को दिन में सबसे अधिक तापमान राज्य में बाड़मेर का 32.4 डिग्री रहा।


मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार से न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। राज्य में शनिवार तक मौसम में खास परिवर्तन नहीं होगा। 17 फरवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा तथा आसमान साफ रहने की संभावना है।


बीती रात कहां कितना रहा तापमान













































































अजमेर  14.0
भीलवाड़ा10.2
वनस्थली10.7
जयपुर16.2
पिलानी10.0
कोटा13.0
सवाईमाधोपुर12.7
बूंदी13.0
चित्तौड़गढ़10.5
डबोक11.4
बाड़मेर13.6
एरन रोड़12.6
जैसलमेर12.5
जोधपुर सिटी14.3
फलौदी12.5
बीकानेर11.0
चूरू10.2
गंगानगर

13.4


Image result for weather in jaipur