अब टिड्‌डी खात्मे के लिए दिल्ली से आई फोगिंग मशीन, 90 फीसदी टिडि्डयों को मारने का दावा

जिले में किसानों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी टिडि्डयों के खात्मे के लिए अब दिल्ली से विशेष फोगिंग मशीन मंगाई गई है। इस मशीन की सहायता से टिडि्डयों का बहुत तेजी के साथ खात्मा किया जा रहा है। इसके अलावा सरकारी मशीनरी के साथ किसान भी अपने ट्रैक्टर लगाकर टिडि्डयों के खात्मे में खुलकर सहयोग कर रहे है। अधिकारियों का दावा है कि 90 फीसदी टिड्डियों को नष्ट कर दिया गया है।



प्रशासन व किसानों द्वारा लगातार प्रयास किए जाने के बाद ऊंटवालिया चांदसमा क्षेत्र के कई गांवों में टिड्डियों का खात्मा अब हो पाया है। चांदसमा क्षेत्र के गांव की ओरण व खेतों में पेड़ों पर टिड्डियों के जमावड़े की सूचना पर रात में देचू तहसीलदार निरभाराम कोडेचा, कृषि अधिकारी कंवराराम यादव, टिड्डी नियंत्रण दल पवन कुमार के साथ 6 टिड्डी नियंत्रण वाहनों के साथ किसानों के 20 ट्रैक्टर स्प्रे मशीन लेकर पहुंचे। वहीं, दिल्ली से मंगाई गई विशेष फोगिंग मशीन की सहायता से अलसुबह पेड़ों पर बैठी लाखों टिड्डियों को स्प्रे व कीटनाशक दवाई छिड़ककर मारा गया। अधिकारियों का दावा है कि 90 फीसदी टिड्डियों को नष्ट कर दिया गया है।



लोहावट उपखंड के आमला, शैतानसिंह नगर व छीला गांव में कई खेतों में गुरुवार को टिड्डी दल पहुंच गया। इसके बाद कृषि विभाग के अधिकारी टिड्डी नियंत्रण करने पहुंचे। ग्रामीणों के 15 ट्रैक्टरों की मदद ली गई। वहीं, लोहावट तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी ने शैतानसिंह नगर में टिड्डी के हमले से साफ हुए खेतों का जायजा लिया।



दो किमी के दायरे में पड़ाव
चांदसमा में करीब 2 किमी से अधिक दायरे में टिड्डी दल ने खेत व ओरण मे पड़ाव डाल रखा था। जिन्हें टिड्डियों ने नुकसान पहुंचाया। पड़ाव डालने पर देर शाम को तहसीलदार निरभाराम, कृषि अधिकारी कंवराराम यादव व पवन कुमार सहित कार्मिकों को सूचना दी। दिल्ली से आई एक विशेष फोगिंग मशीन भी लेकर पहुंचे। इसमें दवाइयां और पानी के घोल से गैस मिलाकर धुआं छोड़ा गया। जिससे टिड्डी नियंत्रण करने में काफी आसानी रही। यह गाड़ी धोरों में भी चल सकती है। साथ ही इसकी सहायता से एक बार में काफी दूरी तक कीटनाशक का स्प्रे किया जा सकता है। 


tiddi dal के लिए इमेज नतीजे